गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

पॅालिश

आते जाते अक्सर
देखा है मैनें तुझको
सड़क किनारे
दो बित्ते जमीन घेरे
बैठा रहता है तू
उसी पुराने बक्से को लेकर
जो तेरे पुरखों का था
और अब तेरा है
सैकड़ो हसीन  चेहरे
दिखते हैं तुझे आते-जाते
लेकिन तेरी तो नजर रहती है
धरा पर, उनके जूतों पर
फटे जूते को तू
सिलता है जाने किस सलीके से
कि मीलों का सफर तय करने की
मजबूती आ जाती है उनमें
 पॅालिश से चमकाया
तूने उस जूते को ऐसे
बूढ़ा आदमी एक बार
बच्चा हो गया हो जैसे
हमने भी सिले थे रिश्तों को
जो बाहरी दबाव से टूट गए
हमको भी तरकीब सिखा दे
तो रिश्तों मे चमक आ जाये

 

बुधवार, 12 दिसंबर 2012

मिट्टी मिट्टी मे ही ना मिल जाए


तेरे मस्त मस्त दो नैन..मेरे दिल का ले गए चैन….गाना चल रहा है चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाती हुई सोनाक्षी सिन्हा अपनी लटों को संभालने के लिए कुछ ऐसे हाथ फेरती हैं कि मिट्टी उनके गाल पर लग जाती है…और इसी मिट्टी पर चुलबुल पांडे मर मिटते हैं…और गगरी खरीदने  के बहाने उनसे मिलने जाते हैं……...ये तो बात हुई फिल्मों की….जिनमें कुम्हारी कला दिखाई गयी है…..

लेकिन सचमुच में हमारे कुम्हारों के कला की क्या स्थिति है यह बस वही जानता है…..आधुनिकता के जिस चटनी और ब्राण्ड के हम आदी होते जा रहे हैं ये धीरे धीरे दफन कर रही हैं उन सारी चीजों को..उस मिठास को.... मिट्टी के बनें उस कुल्हड़ को जिसकी सोंधी खूशबू के बिना हम चाय की चुस्कियां नही भरते थे……जिनके बने दीये के बगैर हमारी दीवाली में रोशनी नहीं आती थी….मट्टे लस्सी का आनंद बिना पुरवे के गवारा नहीं था….,रंग-बिरंगे आकर्षक प्लास्टिक के बने पात्र चुरा ले गये मिट्टी और बर्तनों की रंगत…



मिट्टी से कंकड़-पत्थर बीनकर उसे सानने से लेकर चाक पर बर्तन का सुंदर आकार देने वाले कुम्हारों को अब अपनी ही कला रास नहीं आ रही …और वे इसे छोड़कर दूसरे व्यवसाय की जुगाड़ में लगे है
इस कला को नष्ट करने का जिम्मेदार कोई और नहीं हम आम आदमी ही है…जिनको ये अब उबाऊ और पुराने जमाने की दिख रही हैं….
यातायात के दौरान बस ट्रेन इत्यादि जगहों पर यह देखा जा सकता है कि किस तरह पहले हाथों मे कुल्हड़ सजाये चाय- कॅाफी बेचने  वाले अब रंगीन प्लास्टिक के गिलास नचाते फिरते हैं………

कपड़ा लत्ता, घर-द्वार, गाड़ी –मोटर खाने पीने की सामग्री सबमे मंहगाई की हवा लगी…. लेकिन जो उस हवा से अछूता रह गया वो मिट्टी का बर्तन कहलाया….लोगों की मेहरबानी से पहले की तुलना में मिट्टी के पात्रों के दाम कुछ रूपए बढ़े है र्लेकिन अगर किसी ने ओल्ड फैशन के रिवाज को तोड़कर मिट्टी के पात्र खरीदने की जुर्रत भी की है तो बिना मोल-भाव किए नहीं……

मौजूदा समय मे हर चीज की किल्लत हुई है…..कुम्हारों को अच्छी मिट्टी नहीं मिल रही…जिसके अभाव मे बर्तन फट जाते हैं……लेकिन पीर पराई कौन सुने…लोग मिट्टी की चीज तो मिट्टी के भाव ही खरीदना चाहते हैं, ये भा कहीं एक दिन मिट्टी के कला को मिट्टी मे ना मिला दे…..

सोमवार, 26 नवंबर 2012

कोचिंग वाले गुरु जी........


दीवाली की छुट्टियां समाप्त हो गयी थी…घर वालों ने मेरा सामान बांध दिया था वापस इलाहाबाद भेजने के लिए….छोटा भाई स्टेशन छोड़ने के लिए आया था…..ट्रेन आयी…अरे बाप रे ई का…आज तो ट्रेन में गज्जबे भीड़ बा….दीदी कैसे जाएगी तू………भाई टेंशन में आकर बोला….
मैने कहा..जाना तो पड़ेगा ही….
ट्रेन में चढ़ी.. खचाखच ट्रेन भरी थी…लात रखने की भी जगह नजर नहीं आ रही थी……उम्र में लगभग आंटी के समकक्ष एक औरत ने मुझ पीठ पर गट्ठर लादे लड़की पर रहम किया …और थोड़ा सा जगह बना कर उसी में मुझे भी चिपका लिया…..
जिस सीट पर मैं बैठी थी उस पर चार औरतें और एक लड़का बैठा था….सामने वाली सीट पर भी लगभग इत्ते ही लोग अड़से थे।
कुछ इलहाबाद जाने वाले लड़कों की टोली जगह ना होने के कारण गैट पर ही जमा थी…..
लड़के शायद सिविल सेवा की तैयारी वाले थे…..सब अपने में ही हंसी ठिठोली कर दांत निपोर रहै थे…
उनमे से एक लड़का बोला….अरे बे काल हमरे कोचिंग मे गुरु जी पुछत हौवें कि …चलिए आप थॅामस अल्वा एडिसन के बारे में बताइये…..हमके बरल गुस्सा….हमहु बोल दिहै…देखा गुरु जी हम अब बच्चा नाहीं हई…..छोट रहली तबौ गुरु जी थॅामस के बारे मे पूछै…और अब जवानी में भी इहै प्रश्न….अरे यार गुरु जी कुछ आउर पूछिये….एतना में त पूरा किलास भरभरा के हंस दिहलस…..और गुरु जी क मुंह अमरीश पुरी बन गयल……तब से गुरु जी के मुंह से अब कौनो प्रश्ने ना निकलेला………………………………..और एक बार फिर से सब ठहाका लगा के  हंसने लगै……
दूसरा कह रहा है….एक गो गुरु जी हमरा कोचिंग में भी हैं…गुरु ऑक्सफोर्ड से पढ़ के आयल हौवें…….
हिन्दी से त एतना नफरत बा जइसे ठाकुर चमार से करता है…..कहते हैं साले इलाहाबाद वाले हमरी अंगरेजी खराव कर दिये….हियां आके हमहुं ई जंगली भाषा बोले लगे……
तभी बीच में कोई बोला….हमरे गुरु जी को तो अंगरेजी आता ही नहीं है…..ऊ हमके भुगोल पढाते हैं और हम उनको अंगरेजी…..
एक बार फिर से डिब्बे मे अट्ठाहास गूजां…….. तब तक ट्रेन इलहाबाद पहुंच चुकी थी……

शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

राम की कथा या व्यथा....


हमारे गांव में पिछले कई सालों से दीवाली के दूसरे दिन राम कथा का आयोजन किया जाता है। जिसे पूरे गांव वाले चन्दा इकट्ठा करके किसी अच्छे कथाकार को बुलाते हैं।इस बार एक जौनपुर के कथाकार को बुलाया गया था।रात के साढ़े सात बजे महाराज जी मंच पर अपने कुछ साथियों को लेकर आये, और उनका परिचय देने लगे।
भक्तजनों ....ये जो ढोलक पर संगत कर रहै हैं...ये अलाने हैं..और बरेली से आये हैं...ये ऑर्गन पर जो संगत कर रहे हैं ...ये फलाने हैं..इतनी अवस्था में भी बड़ा झक्कास व्यवस्था  दिये पड़े हैं...मुरली पर संगत करने वाले भाई ढेकाने हैं...ये आपके भोले बाबा की नगरी से आये हैं...................
कथा की शुरुआत एक भजन से हुई......

(बांसुरी बजाने वाले को ना बजाने का इशारा करते हुए)

बजा दे बांसुरी एक बार मुरली वाले
तुमही हो सबके सरकार मुरलिया वाले
भगत प्रह्लाद की जान बचाने वाले
दुखी द्रौपदी की चीर बढाने वाले
बजा दे बांसुरी एक बार मुरली वाले

 श्री राम कथा राम केवट संवाद से शुरु हुई...
महाराज जी गांव वालों को राम कथा कुछ यूं सुना रहै थे......
 भगवान राम अपने भाई  और बीबी के साथ नदी के तट पर पहुंचते हैं...केवट उनको देखते ही पहचान जाता है कि सवारी बड़ा जानदार लागत बा....
कुछ देर बाद केवट के बुझाइल की लागत बा भगवान राम बाटें.....
तो केवट कहता है प्रभु से..

करा राम जी तू चाहे केतनों उपइया
बिना पग धोये चढ़े देब नइया

केवट विनती करत बा कि हम तोहार गोड़ धोअले के बाद अपने नइया पर बैठाइब....
भक्त जनों आप को पता है .....केवट जिस पात्र में भगवान का गोड़ खंगालने को बोल रिहा था ....उसको कठवत कहते हैं.....कठवत एक ऐसा पात्र है जो लकड़ी का बना होता है.....जिसमे आटा साना   जाता है...रोटी रखा जाता है...और कठवत देखने में एकदम्में गोल लऊकता है...
(महाराज जी गांव वालों को विस्तार से कठवत के बारे में समझा रहै थे, मानों कठवत शहर वाले ही बनाके गांव वालों को निर्यात करते हों)...
इसी बीच दान दाताओं की  सूची भी गयी.....
महाराज जी पढ़ना शुरु किये...भक्तजनों....बहुत प्यारी प्यारी माताओं और बहनों भाईयों का दान आया है....
फलाने सिंह फलाने गांव से साढे दस रुपिया दिये हैं......मुन्नी की माई का भी दान आया है......जो कि इधरे कौनौ पंक्ति में दुलही बन के बैठल हैं.....
पंडाल में बैठी कुछ महिलाओं के बच्चे सोये पड़े थे....महाराज जी आश्वासन दे रहे थे कि बस थोड़के देर में परसादी बंटेगा....और महिलायें अपने बच्चों को जगाने लगी.............


पोस्ट ज्यादा बड़ा हो रिहा है....अब ना लिखूंगी ..नहीं तो आपहु लोग कहोगे...कितना भक्तिमय पोस्ट ठेल दी है